कोरोना का टीका ही हमारा सुरक्षा कवच, प्रत्येक कार्यकर्ता 100 लोगों को टीका लगवाने के लिए करें प्रेरित: राजू बाथम
शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी जिला शिवपुरी द्वारा कोविड-19 का टीकाकरण कैम्प फिजीकल कालेज रोड काली माई कंपाउंड वार्ड नम्बर 35 सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया। टीकाकरण के प्रारम्भ में भाजपा के पितृपुरुष श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय, श्रीमन्त राजमाता विजया राजे सिंधिया के चित्र पर पुप्ष अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलन भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम द्वरा किया गया ।
टीकाकरण कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राजू बाथम ने बताया कि कोरोनावायरस से पीड़ित व्यक्तियों उनके परिवारों की सहायता के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश में सेवा ही संगठन अभियान 2 चला रही है इस अभियान के अंतर्गत प्रदेश भर में जरूरतमंदों को भोजन, दबाए, मास्क, सैनिटाइजर, टीकाकरण शिविर सहित आवश्यक खाद्य सामग्री वितरित की जा रही है इसी क्रम में आज भारतीय जनता पार्टी जिला द्वारा पार्टी के पदाधिकारी जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं के सहयोग से फिजिकल रोड काली माता मंदिर के पास सामुदायिक भवन में टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया जिसमें 400 से अधिक हितग्राहियों को टीका लगाया गया कोरोना की दूसरी लहर में संपूर्ण देश में स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पीड़ित मानवता की सेवा की, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारी इसके लिए सम्मान के पात्र हैं और इनका सम्मान हमें करना भी चाहिए आने वाले समय में यदि हम सावधानीपूर्वक सोशल डिस्टेंसिंग मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करते हुए अधिक से अधिक टीकाकरण कराएंगे तो हम सुरक्षित अपने, अपने परिवार और अपनों की सुरक्षा करेंगे कोराना का टीका ही हमारा सुरक्षा कवच है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम 100 लोगों को टीके के लिए प्रेरित करना चाहिए
महामारी की रोकथाम के लिए भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जिले भर में इस प्रकार के टीकाकरण के कैम्प आयोजित किये जा रहें जिसमें सभी मंडल अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि शतप्रतिशत ग्रामीणों को कोरोना से बचाब के लिए टीका अवश्य लगवाएं ।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के डॉ संजय ऋषीश्वर एवं स्टाफ, बी एल ओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का शॉल श्रीफल से सम्मान किया गया ।
आज के टीकाकरण में उपस्थित हुए विधायक श्री वीरेंद्र रघुवंशी, पूर्व विधायक श्री प्रहलाद भारती, भाजपा प्रदेश कार्यकारणी विशेष आमन्त्रित सदस्य श्री महाराज सिंह लोधी, श्री हरवीर रघुवंशी, श्री विजय शर्मा जी, मंडल अध्यक्ष श्री विपुल जैमनी, मंडल अध्यक्ष श्री के पी परमार, श्री संजय गौतम, श्री अशोक खण्डेलवाल, श्री प्रीतम लोधी, जिला उपाध्यक्ष श्री हेमन्त ओझा, लव अग्रवाल, अनुराग अष्ठाना, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मुकेश चौहान, डॉ राकेश राठौर, योगेंद्र यादव , दिनेश गुप्ता, मनीष अग्रवाल, जीतू राठौर, सुनील लोधी, प्रभात मिश्रा,देवेंद्र बाथम, दौलत बाथम, राजकुमार शर्मा एवं भाजपा के सम्माननीय कार्यकर्ता उपस्थित हुए ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें