शिवपुरी। नगर में बिजली कम्पनी का संधारण कार्य जारी है जो दोपहर 12 तक हो जाता है। लोग इसकी वजह से ही परेशान हैं। अगर उसके बाद घण्टों बिजली गुल रहे तो क्या हो। आज नगर के मोहनी सागर कोलोनी से लगे खिन्नी नाका इलाके की बिजली सुबह से गुल है। 1 घण्टे के लिये बीच मे बिजली आई फिर गायब हो गई। तब से लोग भारी परेशान है। आज 41 डिग्री तापमान के बीच लोगों के इन्वर्टर भी जवाब दे गए हैं।
नही लगता फोन

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें