शिवपुरी। नगर में केबिल चोर सक्रिय हैं हर रात नलकुपो की केबिल चुरा रहे हैं। बीच बाजार हो या पॉश कॉलोनी या फिर शहर के बाहर के नलकूप चोर केबिल चुराने से बाज नहीं आ रहे। बीती रात 5 दिन के अंदर दूसरी बार व्यापारियों के गढ़ सदर बाजार के नलकूप की केबिल दो चोर काटकर ले गए।जबकि पेयजल प्रभारी कोमल कुशवाह के अनुसार न्यू ब्लॉक सहित 4 नलकूप की केबिल आज रात जबकि एक रात पहले महल कॉलोनी इलाके में लगे नलकूप की केबिल चोरी कर ली गई।
100 फीट से ज्यादा केबिल चोरी
नगर के जिन नलकुपो की केबिल चोरी की जा रही है वह छोटे टुकड़े नहीं बल्कि 100 फीट से ज्यादा की केबिल चोंरी की जा रही है।
पुलिस की गश्त पर सवाल
बीच बाजार में चोर जिस बेखोफ अंदाज में आते हैं। उन्हें रास्ते मे नहीं टोकना। फिर केबिल काटने के बाद आराम से चले जाना गस्त व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।
व्यवसायी बोले नपा नहीं लिखवाती रिपोर्ट
व्यवसायी कहते हैं कि जिला प्रशासन ओर पुलिस दोनों फेल हैं। नपा रिपोर्ट नहीं लिखाती सीएमओ गोविंद फोन नहीं उठाते जबकि सचिन चौहान का फोन अभी रिचार्ज नहीं है बोलता रहता है। लोग भारी गुस्से में हैं।
जल संकट गहराता

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें