Responsive Ad Slot

Latest

latest

5 हजार का इनामी बदमाश जहरीली शराब सहित पकड़ा

शुक्रवार, 18 जून 2021

/ by Vipin Shukla Mama
गुना। पुलिस ने 5000 रूपये का इनामी बदमाश जहरीली शराब सहित गिरफ्तार कर लिया है। यह गुना कोतवाली के चोरी के तीन मामलो में फरार चल रहा था। गुना पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा द्वारा जिले में हो रही संपत्ति संबंधी बारदातों पर लगाम कसने के लिये जिले के आला अधिकारियों को लगातार सख्त निर्देश दिये जा रहे हैं एवं जिले में घटित हुई लूट, डकैती, चोरी की बारदातों का शीघ्र खुलाशा करने के लिये विषेष टीमें गठित कर जरूरी निर्देष दिये गये हैं। 
इसी क्रम में आज दिनांक 18.06.2021 को 5000 रूपये के इनामी शातिर चोर *विशाल पारदी पुत्र वीरू पारदी उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम खेजरा* को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। विशाल पारदी थाना कोतवाली के अप. क्र. 331/21 धारा 457,380,411 भादवि., अप. क्र. 342/21 धारा 457,380 भादवि., अप. क्र. 345/21 धारा 457,380 भादवि. में लंबे समय से फरार चल रहा था। गौरतलब है कि गुना पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा को जरिए मुखबिर सूचना मिली थी कि विशाल पारदी हरिपुर के आस-पास कहीं घूम रहा है। जिसकी धरपकड हेतु सायबर सेल व गुना कोतवाली की संयुक्त टीम को तत्काल रवाना किया गया। मुखबिर के बताये स्थान पर पुलिस टीम के पहुॅचने पर एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसको टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड लिया गया। पकडे गये व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम विशाल पारदी पुत्र वीरू पारदी उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम खेजरा, गुना बताया। पकडे गये उक्त शातिर बदमाश के कब्जे से सफेद रंग की केन में 10 लीटर जहरीली शराब भी जप्त की गई है।जिस पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 501/21 धारा 49(क) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया है। गिरफ्तारशुदा आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। पुलिस की इस सराहनीय कार्यवाही में *थाना प्रभारी कोतवाली गुना निरीक्षक मदनमोहन मालवीय, प्रोबेसनर डीएसपी. प्रशांत शर्मा, सायबर सेल प्रभारी उनि अमित अग्रवाल, उनि. रासबिहारी शर्मा ,उनि मसीह खॉन, उनि. श्रीराम तिवारी , प्र.आर. 604 अजेद्रपाल, प्र.आर. 335 सुरेन्द्र मिश्रा, प्र.आर. 598 हरीसिंह सेन, आर 100 कुलदीप भदौरिया, आर. 265 माखन चौधरी, आर178 कुलदीप यादव, आर.779 भूपेन्द्र खटीक , आर. 209 भानू तोमर, आर. 530 रामकुमार ,मआर. षिखा राजपूत, नेहा शर्मा, सैनिक 63 रोहित पंवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।* इस टीम को गुना पुलिस अधीक्षक द्वारा उचित पुरूष्कार से पुरूष्कृत करने की घोषणा की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129