शिवपुरी। राज रीयल डेवलपर्स और राजेन्द्र पिपलौदा का दूसरी बार कोरोना वैक्सीनेशन शिविर 5 को
18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लिए परिणय वाटिका में आयोजित होगा। स्पॉट पर ही रजिस्टे्रशन कर कोरोना टीका लगाया जाएगा
शिवपुरी में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव को लेकर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से शहर में अनेकों स्थानों पर कोरोना वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में राज रीयल स्टेट डेवलपर्स के राजीव गुप्ता और अधिकारी, कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पिपलौदा द्वारा दूसरी बार कोरोना से बचाव हो इस उद्देश्य को लेकर परिणय वाटिका मैरिज गार्डन सिद्धेश्वर मंदिर के पास में शनिवार 5 जून को 18 से 44 आयु वर्ग के लिए कोरोना वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में आने वाले समस्त लोगों का मौके पर ही पंजीयन किए जाऐंगें और तत्काल वहीं स्वास्थ्य विभाग की मौजूद एएनएम के द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर कोरोना का टीका लगाया जाएगा। शिविर में अधिक से अधिक लोग शामिल हों इसे लेकर राजीव गुप्ता और राजेन्द्र पिपलौदा ने सभी वर्ग के लोगों से अपील की है कि वह प्रात: 9 बजे से परिणय वाटिका में आयोजित कोरोना वैक्सीनेशन शिविर में आधार कार्ड के साथ पहुंचकर अपना पंजीयन कराऐं और पंजीयन के पश्चात कोरोना का टीका भी मौके पर ही लगवाऐं ताकि अधिक से अधिक लोग कोरोना के इस संक्रमण से अपना बचाव कर सकें। यहां बता दें कि राज रियल स्टेट डेवलपर्स के राजीव गुप्ता और राजेन्द्र पिपलौदा द्वारा विगत माह भी वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने वैक्सीन लगवाईं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें