शिवपुरी। अग्रवाल आईस गैलेक्सी के संचालक राधेलाल अग्रवाल ने नगर के न्यू ब्लॉक स्थित भारतीय स्टेट बैंक प्रबंधन का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने बैंक द्वारा 5 हजार राशि वापस लौटाने को लेकर प्रबंधन का आभार जताया। व्यवसायी राधेलाल ने बताया कि आज उन्होंने बैंक में राशि जमा की थी। जिसकी डिटेल स्लिप में 5 हजार कम लिखे लेकिन बैंक को नगदी 5 हजार अधिक दे दी। बैंक ने रुपये जमा किये तो 5 हजार अधिक उसी समय पकड़ में नहीं आये लेकिन क्लोजिग में जब 5 हजार बढ़े तब खोज की गई। अन्य व्यवसाइयों के रुपये का मिलान सही निकला तब अग्रवाल आईस के रुपये का फिर से मिलान हुआ जिस में 5 हजार ज्यादा थे जो व्यवसायी को लोटा दिये गए। अग्रवाल ने बैंक अधिकारियों को शुक्रिया कहा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें