भोपाल। कोरोना ब्रेक के बाद MP सरकार निकाय सहित पंचायत चुनाव जल्द कराने का संकेत दे रही है। ऐसा इसलिये लग रहा है कि जुलाई में 7 लाख कर्मचारियों की वार्षिक वेतनवृद्धि करने की तैयारी में सरकार जुट गई है। बता दें कि बीते साल आर्थिक संकट के हवाले से वेतनवृद्धि नहीं हुई थी। कहा गया था कि अच्छे दिन आते ही वेतनवृद्धि होगी, अब इसकी तैयारी दबे पांव की जाने लगी है। मौखिक निर्देश के फेर में वित्त विभाग साल 2020 के वेतनवृद्धि का एरियर भी देने की तैयारी कर रहा है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो सरकार निकाय ओर पंचायत चुनाव करवा सकती है। देखना होगा कि अगला कदम क्या होगा क्योंकि मानसून आमद दर्ज करा चुका है ऐसे में नगरीय निकाय भले सही पर पंचायत चुनाव बारिश के बाद ही हो तो अचरज नहीं।

"एक और लहरको दावत" न साबित हों ये चुनाव
जवाब देंहटाएं