शिवपुरी। जानीमानी शिक्षाविद स्व. श्रीमती शमां छिब्बर जी की स्मृति में वेक्सीनेशन शिविर का आयोजन 7 जून को किया जा रहा है। यह शिविर बाल शिक्षा निकेतन विद्यालय परिवार {छिब्बर स्कूल} शिवपुरी द्वारा 18+ vaccination camp का आयोजन बाल शिक्षा निकेतन विद्यालय {छिब्बर स्कूल} शिवपुरी पर समय प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक लगाया जाएगा। जिसमें आप बिना स्लॉट बुक करें अपना आधार कार्ड लाकर वेक्सीनेशन करवा सकेंगे।
अतः बाल शिक्षा निकेतन विद्यालय परिवार शिवपुरी शहर वासियों से आग्रह करती है की जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है वह जल्द से जल्द अपना वैक्सीनेशन करवाएं। निम्न दिए गए नंबरों पर अपनी सूचना दें।
संपर्क कीजिये
पवन उपाध्याय
1) 8770145421
दिनेश पाल
2) 9755870642
नोट:- आप हमें इन नम्बर पर ऐसे लोगो की सूचना दे सकते है जिनके पास एंड्रॉयड मोबाइल नही है या जो ग्रामीण क्षेत्रों से आते है उन्हें वेक्सीन लगवाने प्रेरित करे ताकि वो गांव में जाकर बता सके कि वेक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और गॉंव में फैली अफवाहों को रोका जा सके।हमारे पास सीमित संख्या है कृपया दिए गए नंबरों पर सूचना दें, और अपना नाम पहले बुक कराएं। यह वैक्सीनेशन कार्यक्रम ऑफलाइन है। आधार कार्ड या कोई भी पहचान पत्र साथ मे अवश्य लेकर आएं।
निवेदक:-
बाल शिक्षा निकेतन विद्यालय शिवपुरी

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें