शिवपुरी। आबकारी टीम ने आज अवैध शराब के अन्तर्राजीय तस्कर को दबोच कर राजस्थान की लगभग 7 पेटी शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कलेक्टर अक्षय सिंह और जिला आबकारी अधिकारी वीरेन्द्र सिंह धाकड़ के नेतृत्व में शिवपुरी आबकारी विभाग के वृत्त कोलारस प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक तीर्थराज भारद्वाज द्वारा मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब के अन्तर्राजीय तस्कर को दबोच कर राजस्थान की लगभग 7 पेटी शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) का प्रकरण कायम किया। इसी के साथ एक अन्य मामले में एक अन्य आरोपी को जहरीली शराब ले जाते हुए मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम1915 की धारा 49क का प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । मामले में विवेचना जारी है ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें