शिवपुरी। उल्टा चोर अभी भी डांट रहा है। कहावत बिजली कम्पनी पर फिट बैठ रही है। आज राजकुमारी शर्मा के बिल के मामले में कस्टमगेट पर मौजूद इंजीनियर भदौरिया ताव खा गए। बोले धमकी देने का केस दर्ज करवा दूंगा। जो करना है कर ले। यह तब हुआ जब बिल सुधरवाने उनके घर से दीपक शर्मा दफ्तर गए। मोबाइल में मीटर का फोटो ले गए जिसमे 89 रीडिंग थी लेकिन आंकलित खपत 300 यूनिट ठोक डाली। जब इसी बात को दीपक ने बताने की कोशिश की तो अधिकारी आग बबूला हो गए। इस बारे में भदौरिया से हमने बात करनी चाही पर मोबाइल लगा नहीं। कम्पनी के अधिकारियों के मोबाइल अक्सर लगते या फिर उठते नहीं।

बिजली बिल
जवाब देंहटाएंमनमानी पर अंकुश नही लगा पा रही सरकार
कंपनी में है चोर बैठे हैं जो लोगों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते हैं इनके मीटर रीडर भी कुछ भी रीडिंग भरकर ले जाते हैं और जब सुधर माने जाते हैं तो इनके द्वारा बदतमीजी से बात की जाती है मैं भी इनके द्वारा भुक्तभोगी हूं इनका तो कल्याण भगवान ही करेंगे
जवाब देंहटाएं