रेडिएंट कॉलेज पर द्वितीय वैक्सिनेशन शिविर कल 5 जून को लगेगा। प्रथम वैक्सिनेशन शिविर सफलतापूर्वक संपन्न होने के पश्चात 9 जून बुधवार को 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के समस्त नागरिकों को बिना स्लॉट बुक किए सीधे ही वैक्सीन लगाने कि सुविधा हेतु द्वितीय विशाल कैंप लगाया जा रहा है।उक्त कैंप श्रीमंत माधव राव सिंधिया जी स्वास्थ्य सेवा मिशन के तत्वाधान में स्व. हाजी रमज़ान खान साहब की स्मृति में रेडिएंट कॉलेज,हाजी सन्नू मार्केट महल रोड पर लगाया जा रहा है।रेडियंट के संचालक शाहिद खान ने गणमान्य नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में आकर कोबीड 19 से बचाब हेतु वैक्सीन लगवाने की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें