तेलंगाना। तेलंगाना के राजना सिरचिल्ला जिले में एक सास ने छिड़कर अपनी ही बहु को संक्रमित कर डाला। सास कोरोना पॉजिटिव होकर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थी। परिजन कोरोना नियम के हिसाब से दूरी बनाये हुए थे यही बात सास को खल गई और उसने बहु को जबरन पकड़कर गले लगा लिया। बहु संक्रमित हो गई और उसे अस्पताल भर्ती कराना पड़ा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें