शिवपुरी। नगर के पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन 9 जून को किया गया। प्राचार्य आरएस पंत की देखरेख में लगाया गया यह शिविर लोगों को अधिक से अधिक वैक्सीन लगवाने के नजरिए से आयोजित किया गया। शिविर में आए स्वास्थ्य अमले का स्वागत प्राचार्य पंत ने पुष्प गुच्छ देकर किया। शिविर में वैक्सीनेशन कराने के लिए लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा था। बड़ी संख्या में लोग सुबह से ही वेक्सीन लगवाने पहुंचने लगे थे। कोरोनावायरस प्रोटोकॉल के तहत सुरक्षित दूरी और मास्क के उपयोग के साथ लोगों को सुरक्षित ढंग से वैक्सीन लगाई गई। प्राचार्य पंत ने बताया कि उत्साह बढ़ाने के लिए उन्होंने वैक्सीनेशन कराने आ रहे लोगों को बिस्किट के पैकेट वितरण का इंतजाम किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें