गवलियर। पडाब थाना पुलिस ने फरार चल रहे ग्वालियर के ठग ज्योतिष मंनोज शर्मा सहित उसके परिवार को बंदी बना लिया है। जिसने बीजेपी कोंग्रेस नेताओ सहित कई से ठगी की। नकली नग गंगा में प्रवाहित कराकर लाखों की ठगी कर चुके इस ज्योतिष की पत्नी की पुलिस तलाश कर रही है। उसने मौत हो जाने की बात कही पर पुलिस को इसलिये भरोसा नही है कि मंनोज खुद की 2 बार तेरहवीं कर चुका है। ठगे गए लोगों में एक विदेश में रह रहे भारतीय और एक अन्य ने रिपोर्ट दर्ज कराई तो यह लाखो की ठगी कर फरार हो लिया था। टी आई विवेक अस्थाना की टीम ने दबोचा।

50 का नग 5000 में बेचते है और हम खरीदते है इतना ही नहीं डर पैदा कर पूजा paddh के नाम पर बसूली करते है
जवाब देंहटाएं