शिवपुरी। मड़ीखेड़ा का पानी आ गया लेकिन नपा 20 साल पुराने हजारों बकाया मांग रही है। लोग रात दिन दूरदराज से पानी भरते रहे अब नपा बकाया जमा की शर्त पर ही कनेक्शन देने कहती। इसी परेशानी को लेकर आज मंत्री श्रीमंत यशोधराराजे सिंधिया को लोगों ने ज्ञापन दिया। विपिन शिवहरे ने बताया कि हमने सिंध जलावर्धन योजना के अंतर्गत घरों में पानी के लिए नल कनेक्शन लेने में आ रही परेशानी को दूर करने के लिए अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन एवं भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से आज श्रीमंत महाराज यशोधरा राजे सिंधिया कैबिनेट मंत्री को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री एसएन राजपूत एवं ब्लॉक अध्यक्ष विपिन शिवहरे (महाराज के सिपाही एवं भाजपा कार्यकर्ता) ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमंत महाराज साहब जी के अथक प्रयासों से मणिखेड़ा डैम से पानी शिवपुरी तो आ चुका है परंतु नल कनेक्शन ले पाना शिवपुरी के 39 वार्डों की गरीब जनता के बस की बात नहीं है विगत 10 -15 वर्षों से पीएचई और नगर पालिका ने शिवपुरी शहर की कई गरीब बस्तियों कॉलोनियों में जल वितरण किया ही नहीं, लोग रात और दिन पानी की कट्टियां लेकर अपने प्रयासों से व्यवस्था करने में अपना समय लगाते रहे , एवं जो मध्यम वर्ग के लोग हैं वह अपने खून पसीने की कमाई से प्राइवेट टैंकरों से अपना काम चलाते रहे ,शहर की कई बस्तियों व कॉलोनियों की महिलाओं ने कई बार नगर पालिका सीएमओ के समक्ष एवं कलेक्ट्रेट पर पानी के लिए धरना प्रदर्शन भी किया, अब हर परिवार से नल कनेक्शन के लिए उन गरीबों पर पिछला बकाया के नाम पर 15 से ₹20000 के लगभग रुपए मांगे जा रहे हैं और साथ ही नए कनेक्शन के लिए ₹2700 अलग से मांगे जा रहे हैं साथ में शपथ पत्र के नाम पर भी ₹300 अलग से मांगे जा रहे हैं ज्ञापन में श्रीमंत महाराज साहब से आग्रह किया गया है कि इस वैश्विक महामारी में कई घर उजड़ चुके हैं और लाकडाउन लगा होने के कारण गरीब परिवारों के व्यक्ति मजदूरी भी नहीं कर पाए ,उनके भूखे मरने की नौबत आ गई है, अतः श्रीमंत से निवेदन है कि जब जल प्रदाय नगर पालिका व पीएचई ने किया ही नहीं है तो इतनी राशि और जुर्माना गरीबों पर अत्याचार है अतः पूर्व की राशि माफ करवाने एवं जो नए कनेक्शन के लिए ₹2700 लिए जा रहे हैं उन्हें भी दो अथवा चार किस्तों में जमा करने की व्यवस्था करने का आदेश श्रीमंत महाराज साहब नगर पालिका को करें जिससे गरीबों को सहायता प्राप्त हो और भीषण गर्मी में पानी की किल्लत से जनता को छुटकारा मिल सके तो महाराज साहब की अति कृपा होगी। महाराज साहब हमारी मांग को जरूर स्वीकार करेंगीं ऐसी आशा शिवपुरी शहर की जनता करती है, क्योंकि महाराज साहब आप कोई राजनेता नहीं आप हमारी शिवपुरी विधानसभा परिवार की मुखिया हैं सुख दुख की साथी हैं। यहां की जनता आपको नेता नहीं राजमाता मानती है। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से सर्वश्री आरके सोलंकी ,पूरन सेन "हितैशी" सतीश खटीक अमित योगी आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें