शिवपुरी। कहते हैं युद्ध सभी इंद्री खोलकर लड़ना चाहिये यही वजह रही कि जब जिले से कोरोना को परास्त करने श्रीमंत की अगुवाई में युद्ध लड़ा गया तो हर कदम उठाया गया। कहें तो साम, दाम, दंड, भेद सभी कदम से कोरोना विदा हुआ है। इन्ही प्रयासों के बीच श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने कलक्टर अक्षय सिंह के समक्ष एक प्रस्ताव रखा था। जिसमें भीड़ वाले समूहों का वेक्सीनेशन करवाने का निर्णय किया। जिसमें मंडी व्यवसाई, बस चालक, परिचालक, दूधिये, सैलून, ठेले वाले, ऑटो चालक आदि आदि के वेक्सीनेशन के निर्देश दिये, इनमें से बहुतेरे कदम उठाकर समूह वेक्सीन लगाई भी जा चुकी हैं। खास बात ये है कि इस फॉर्मूले की खबर जब भोपाल पहुंची तो अब सीएम शिवराज सिंह ने समूह वेक्सीनेशन कराने की बात कही। जिसके बाद मुख्य सचिव सुलेमान का यह आदेश अमल में आ गया है।
यह निकला प्रदेश में आदेश
उच्च जोखिम समूह का कोविड-19 टीकाकरण करने के निर्देश अपर मुख्य सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मोहम्मद सुलेमान दिए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में कोरोना महामारी को प्रभावी ढ़ग से नियंत्रित करने के लिए नवीन कार्य-योजना में, उच्च जोखिम समूहों को सूचीबद्ध कर प्राथमिकता के आधार पर कोविड-19 टीकाकरण किया जाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी कलेक्टर्स को निर्देशित किया है कि 100 प्रतिशत ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन आधारित सत्र आयोजित कर, उच्च जोखित समूहों (उचित मूल्य दुकानों के विक्रेता, सेलेण्डर सप्लाई करने वाले, पेट्रोल पंप स्टाफ, घर के काम वाली महिलायें, किराना दुकान व्यापारी, सब्जी, गल्ला मण्डी के विक्रेता, हाथठेला वाले, दूधवाले, वाहन चालक, साईट मजदूर, मॉल, होटल, रेस्टोरेंट में कार्यरत स्टाफ, शिक्षक, केमिस्ट, बैंकर्स, सुरक्षागार्ड इत्यादि) का कोविड-19 टीकाकरण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें