शिवपुरी। नगर की अग्रवाल धर्मशाला में दोनों तरफ की मानवीय भूल के चलते एक व्यक्ति को कोविशील्ड की जगह कोवेक्सीन का सेकिंड डोज लग गया। डॉक्टर ज्योति शर्मा के पिता को आज दूसरा डोज लगाया जाना था। ज्योति की ड्यूटी मानस भवन में सेम्पलिंग पर लगी है इसलिये उन्होंने पिताजी को अग्रवाल धर्मशाला भेज दिया। यहां दोनों ही वेक्सीन अक्सर लगती हैं। लेकिन आज केबल कोवेक्सीन ही उपलब्ध थी। स्टाफ ने उनसे वेक्सीन के सम्बंध में पूछताछ न करते हुए कोवेक्सीन लगा दी। बाद में ज्योति को पता लगा कि आज नगर के सभी 28 केंद्रों पर केवल कोवेक्सीन का डोज ही लग रहा है तो वह घबरा गई क्योंकि तब तक उनके पिता को कोवेक्सीन लग चुकी थी। उन्हें फिक्र है कि दूसरी वेक्सीन बदलकर लगने से कहीं उनके पिताजी शिवशंकर शर्मा को कोई रिएक्शन तो नहीं हो जाएगा। उन्होंने स्टाफ की लापरवाही पर भी क्रोध जाहिर किया। बता दें कि आज सभी केंद्रों पर सिर्फ कोवेक्सीन ही लगाई गई थी कोविशील्ड नहीं। क्योंकि जिले में सेकिंड डोज के लिये कई लोग कोवेक्सीन के इंतजार में थे और जिले में उसी की शॉर्टेज थी जिससे लोग निर्धारित तिथि निकलने की बात कह रहे थे। इसीलिए आज 5 हजार डोज कोवेक्सीन के उपलब्ध कराए गए।

बहुत बड़ी लापरवाही,
जवाब देंहटाएं