कै. राजमाता विजयाराजे सिंधिया सेंटर फॉर डेवलपमेंट के तत्वावधान में वार्ड 2 शक्तिपुरम (खुड़ा) में महिलाओं ने कराया वैक्सीनेशन
शिवपुरी। वार्ड 2 शक्तिपुरम (खुड़ा) शासकीय प्राथमिक विद्यालय पुराना रेलवे स्टेशन रोड खुड़ा के परिसर में कै. राजमाता विजयाराजे सिंधिया सेंटर फॉर डेवलपमेंट की चेयरमैन श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया जी के निर्देशन में आज वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया जिसमें वार्ड 2 की सैकड़ों महिलाओं को डाॅ रश्मि गुप्ता की टीम द्वारा वैक्सिन जागरूकता महाअभियान घर-घर जाकर वेक्सिन लगवाने के लिए जागरूक किया जिसमें मुख्य रूप से भाजपा महिला मोर्चा कि नेत्री डॉ रश्मि गुप्ता , सुमन पाराशर ,बन्टी कुशवाहा,जसवंत रजक , और वैक्सीन सेंटर पर डाॅ रश्मि गुप्ता जी, संजय गौतमजी, विपुल जैमनी जी, विक्की भदोरिया जी ,शैलू चन्देल,राम किशन सेन आदि कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें