शिवपुरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत संग़ठन मंत्री प्रवीण शर्मा 2 दिवसीय प्रवास पर शिवपुरी आये जिसमे जिला संयोजक मयंक राठौर ने बताया कि प्रान्त संगठन मंत्री का प्रवास शिवपुरी रहा है जिसमे पहली बार शिवपुरी प्रवास पर आए थे प्रवास पर कार्येकर्ताओ से आगामी कार्यक्रमो पर चर्चा एवम जिन कार्येकर्ताओ के इस कोरोना में अपने परिजन छोड़ गए है उनसे मिलना हुआ एवम आगामी सेवा कार्य योजना जैसे विषय पर चर्चा रही। प्रवास के दौरान सर्वेप्रथम वीर तात्या टोपे जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया फिर सर्किट हाउस पर कार्येकर्ताओ से मिलना हुआ चर्चा की जिन कार्येकर्ताओ ने अपने परिजनों को खोया है उनके निवास पर जाकर परिजनों से मिले साथ मे प्रमुख रूप से प्रांत कृषि आयाम प्रमुख रुध्र गुर्जर जी,प्रान्त छात्रा प्रमुख अनुप्रिया तंवर ,जिला प्रमुख मुकेश मिश्रा,नगर अध्यक्ष दीप ओझा,नगर मंत्री विवेक धाकड़ थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें