दोनों घायल पंचायत सचिव, दोनों नजदीकी रिश्तेदार
शादी का कार्ड देकर कुछ मिनट पहले
थाना परिसर से निकले।
सौ मीटर की दूरी पर हुआ हादसा
बामौर कलां। (संतोष जैन की रिपोर्ट) भिंड-भोपाल नेशनल हाईवे के पिछोर चंदेरी मार्ग स्थित बामौर कलां रोड़ पर ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दो घायल हुए। घायल निकट रिश्तेदार ऒर पंचायत सचिव बताए जा रहे हैं। शादी के कार्ड बांटने के दौरान दुर्घटना घटी। जिसमें नाथूराम रजक 52 पंचायत सचिव भरसूला निवासी बामौर कलां की मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार रिश्तेदार बालकृष्ण रजक 52 पंचायत सचिव काली पहाड़ी चंदेरी निवासी खेरौ सुलार गंभीर रूप से घायल हो गया। बामौर कलां पुलिस ने घटना कर भाग रहे ट्रक को पकड़ लिया है। चालक फरार बताया गया है। प्रकरण को पंजीकृत कर घायल बालकृष्ण को इलाज हेतु ले जाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें