शिवपुरी। मध्यप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं शिवपुरी विधायक, हमारी नेता, विकास की मसीहा श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया जी के जन्मदिन को सेवा- संकल्प दिवस ( 19 जून 2021) के उपलक्ष्य पर शिवपुरी के कठमई आदिवासी बस्ती में डॉ रश्मि गुप्ता की टीम द्वारा आदिवासी बच्चों को लेखन सामग्री मास्क, चाँकलेट आदि का वितरण किया।
डाँ रश्मि गुप्ता ने आदिवासी् बच्चों को श्रीमंत महाराज साहब के जीवन पर प्रकाश डाला एवं आदिवासी बच्चों ने महाराज साहब को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें बधाई दी। इस सेवा संकल्प दिवस सफल बनाने में सहयोग किया उनमें भानू दुबे पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष भाजपा, राजकुमारी परिहार, संदीप भार्गव, शिवम दुबे, अरविंदु ठाकुर, सुमन पाराशर, रामेश्वर धाकड़, प्रशांत राठोर, पवन अग्रवाल, वर्षा रजक आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें