आशा, उषा और आशा सहयोगी कार्यकर्ताओं की मांग शीघ्र मानी जाए : सुश्री इंदु जैन
शिवपुरी। महिला कॉंग्रेस ज़िला अध्यक्ष इंदु जैन ने अपर कलेक्टर उमेश शुक्ला को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। महिला कॉंग्रेस ने ज्ञापन सौंपकर हड़ताल पर चल रही आशा कार्यकर्ताओं का समर्थन किया है। इस दौरान जिला अध्यक्ष सुश्री इंदु जैन ने कहा कि कोविड-19 महामारी के समय कंधा से कंधा मिलाकर, जान जोखिम में डालकर मानव सेवा के कार्य में अग्रणी रहीं आशा कार्यकर्ताओं की सभी जायज मांगों पूरा किया जाए। यदि शिवराज सरकार आशा कार्यकर्ताओं की मांगों को शीघ्र नहीं मानती है तो महिला कांग्रेस उग्र प्रदर्शन करेगी।
निम्न मांगे रखी गईं ज्ञापन में
1. आशा कार्यकर्ता सहयोगियों को कर्मचारी के रूप में नियमित किया जाएं 2. आशाओं को 18 हजार व सहयोगियों को 24 हजार रूपये न्यूनतम वेतन दिया जाएं।
3. कोविड वैक्सीनेशन की ड्यूटी में कार्यरत सभी आशा व सहयोगियों को निर्धारित राशि का तुरंत भुगतान हो
4. कोरोना के खिलाफ अभियान के दौरान जान गंवाने वाले कोरोना योद्धा आशा कार्यकर्ताओं के परिवार को शासन द्वारा उपकरण के लिए विशेष भत्ता उपलब्ध किया जाएं ।
5. आशा एवं सहयोगियों के आकस्मिक समस्याएं दुर्घटना बीमारी, प्रसव एवं अन्य परिस्थितियों में शासकीय कर्मियों की तरह सवैतानिक अवकाश दिया जाएं ।
हमारी आशा बहने जो ग्रामीण क्षेत्रों में जा जाकर टीकाकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है वही आज परेशान है शासन ,प्रशासन और सरकार बिल्कुल भी आशा कार्यकर्ताओं पर ध्यान नहीं दे रही है जबकि वो जमीनी स्तर से पूरे जिले भर मे काम कर रही है उनकी मांगों को तो दूर सरकार उनको इनकी मेहनत के लिए सम्मानित भी नहीं कर रही है ऐसा क्यूँ? मेरी सरकार से अपील है इनकी जायज मांगों को पूरा किया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें