सेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का जन्मदिन
शिवपुरी। शहर की आई टी ई के पीछे कब्रिस्तान के पास स्थित आदिवासी बस्ती मे पहुंच कर म.प्र. शासन की केबिनेट मंत्री श्री मंत यशोधरा राजे सिंधिया का जन्मदिन ,फल वितरण, एवं बृक्षारोपण कर आदिवासी समाज के बीच हर्ष एवं उल्लास के साथ सेवा ,संकल्प के रूप मे मनाया।इस अवसर पर भाजपा नेता एवं पूर्व जिला कार्यालय मंत्री यशवंत जैन एवंम म.प्र.आदिवासी समाज के प्रदेश सचिव महेश आदिवासी ने अम्मा महाराज कैलाशवासी श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया को करते हुए, श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया से जुडे संस्मरणों को सुनाते हुए, श्रीमंत यशोधरा को विकास का मसीहा बताया।कोरोना काल मे पूरे क्षैत्र मे आई विपत्ति को बहुत ही सूझबूझ के साथ सुलझाने का प्रयास कर कोरोना महामारी संकट के समय सभी के बीच सदैव सहयोगी की भूमिका मे रही।
जन्मदिन कार्यक्रम मे शामिल होने बालों मे ग्राम पंचायत दिनारा के पंच मनोज सोनी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रहलाद आदिवासी, मख्खन आदिवासी, सिरनाम, नथुआ, सागर, नारायण, रामप्यारी, लक्षण, सहित बस्ती के आदिवासी समाज के महिला ,पुरूष, बच्चे शामिल रहकर,श्री मंत् यशोधरा राजे सिंधिया जी को दीर्घायु की कामना के साथ स्वस्थ, सुखी, रहने की हार्दिक बधाइयाँ, शुभकामनाएं दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें