====================
डीजल पेट्रोल व रसोई गैस के दाम बढ़ने में आमजन परेशान
====================
गरीब को मिलने वाले खाद्यान्न में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार
===================
..भाजपा सरकार में हरस्तर तक व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार चरम पर
====================
मुरैना.मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव राकेश पाराशर ने प्रेस वार्ता में बताया कि प्रदेश के सत्तारूढ़ भाजपा सरकार की कथनी व करनी में बहुत अंतर है सरकार के खाने के दांत अलग हैं और दिखाने के दांत अलग हैं भाजपा सरकार ने विगत साडे 16 वर्ष में बेरोजगारी महंगाई और भुखमरी को बढ़ने के अलावा कुछ नहीं किया प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है आए दिन अपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं और प्रदेश सरकार नियंत्रण करने में पूर्ण रूप से विफल है प्रदेश में माफिया राज हावी है जिसमें भाजपा सरकार का लोगों को संरक्षण प्राप्त है प्रदेश में अन्य राज्यों की अपेक्षा डीजल व पेट्रोल और रसोई गैस के दाम बेतहाशा बढ़ाए गए हैं जिसके कारण आमजन परेशानी के दौर से गुजर रहा है और गरीबों को मिलने वाला राशन पानी में भी गड़बड़ी नजर आ रहा है किसानों को समय पर खाद की व्यवस्था ना होने से किसानों की बोवनी भी लेट हो रही है राजस्व विभाग भी निरंकुश हो गया है राजस्व विभाग में लंबित नामांतरण सीमांकन तथा कृषकों के हितार्थ किसी भी दस्तावेजों का निराकरण बिना रिश्वत के नहीं किया जाता है जो कि गंभीर समस्या है प्रेस वार्ता में उन्होंने शुगर मिल के बारे में कहा कि किसानों की परेशानी को देखते हुए शुगर मिल शीघ्र चालू कराया जाए और किसानों के लंबित भुगतान शीघ्र किया जाए ताकि किसान अपना गन्ना पैदा कर अपना और अपने परिवार का ठीक से भरण पोषण कर सके पाराशर ने कहा भ्रष्टाचार के साथ-साथ दलाल हावी हो गए हैं तथा दलालों के माध्यम से ही अधिकारी कर्मचारी काम करते हैं पाराशर ने बतया कि क्षेत्रीय समस्याओं के बारे में प्रदेश सरकार को चिंतन मंथन करना चाहिए उन्होंने आगे का कहा कि जनता प्रदेश सरकार के खिलाफ हो गई है और आगामी नगरी निकाय चुनाव एवं पंचायत चुनावों में जनता प्रदेश सरकार को सबक सिखाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें