लेफ्ट राइट फेल, कोरोना को ललकारता भीड़ भरा टेकरी बाजार, झाँसी तिराहे पर घण्टों लगा जाम
शिवपुरी। नगर के बाजार में आज लोग कोरोना को ललकारते नजर आए। भीड़ से बाजार भरे हुए थे। लेफ्ट राइट बाजार खुलने के नियम की धज्जियाँ उड़ रही थीं। टेकरी बाजार में भीड़ के नजारे की गवाही ये फोटो दे रहा है। जबकि नगर के झाँसी तिराहे पर घण्टों जाम के हालात रहे। कोई ट्रैफिक कर्मी मौजूद नहीं था। यहां के मार्केट भी दोनों तरफ खुले नजर आए। कुलमिलाकर लोग कोरोना को न्योता देते जान पड़ रहे थे। बाजार में भारी भीड़ के चलते एक बार फिर संक्रमण का खतरा मंडराता नजर आ रहा है। कई लोग बिना मास्क बाजार में नजर आए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें