शिवपुरी। कोरोना के कोहराम के बीच रात और दिन जिले के लोगों की जिंदगी बचाने प्रयत्नशील रहीं कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया आज 2 जून कि सुबह 11 बजे शिवपुरी आएंगी। जिला अस्पताल को कोरोना किलर मशीन विरोनिल की सौगात देने के साथ कुछ अन्य कार्यक्रम में शामिल होंगी। शाम 5 बजे भोपाल रवाना होंगी। जिले को कोरोना के चंगुल से निकालने में श्रीमंत ने हर स्तर की पारी खेली है। मैदान की हर दिशा में उनके फोर और सिक्स शॉट का नतीजा ही है कि फिलहाल कोरोना हार गया है। वह फिर सक्रिय न हो इसके लिये उन्होंने अभी भी प्रयास जारी रखे हुए हैं। पल पल की जानकारी लेने के साथ आप बाजार खुलने बन्द होने, किसानों, मजदूरों के हितार्थ चिंतित हैं। ठीक नारियल की तरह यानी ऊपर से कठोर पर अंदर से सौम्य, सरल, हितकारी उनका व्यवहार जिले की आवाम के बेहतर स्वास्थ्य के हर कदम का साक्षी बना है। कहते हैं न कि मलेरिया से पार पानी हो तो कड़वी दवाई चखनी पड़ती है। इसलिये महाराज ऒर कलक्टर अक्षय सिंह या एसपी राजेश चन्देल के कुछ कठोर कदम भले ही उठे लेकिन परिणाम ने आलोचकों का मुंह पर ताला जड़ डाला है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें