शिवपुरी। कल दिनांक 03/06/ 2021 को स्व. श्री पुरुषोत्तम भार्गव की स्मृति में एनएसएस शिवपुरी के परिवार व एनजीओ के परिवार वालों के लिए विशेष 18+ वेक्सीनेशन केम्प का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्र 1 शिवपुरी पर समय प्रातः9 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा।
जिसमें आप बिना स्लॉट बुक करें अपना आधार कार्ड लाकर वेक्सीनेशन करवा सकेंगे। शक्तिशाली महिला संगठन शिवपुरी एवम् राष्ट्रीय सेवा योजना शिवपुरी शहर वासियों से आग्रह करती है की जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है वह जल्द से जल्द अपना वैक्सीनेशन करवाएं। निम्न दिए गए नंबरों पर अपनी सूचना दें। अधिक जानकारी के लिये रवि गोयल : 8770819638 एवम सौरभ भार्गव 9589723993 से सम्पर्क करें। खास बात यह है कि आप इन नम्बर पर ऐसे लोगो की सूचना दे सकते है जिनके पास एंड्रॉयड मोबाइल नही है या जो ग्रामीण क्षेत्रों से शहर में दूध या सब्जी बेचने आते है उन्हें वेक्सीन लगवाने प्रेरित करे ताकि वो गांव में जाकर बता सके कि वेक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और गॉंव में फैली अफवाहों पर लगाम लगाई जा सके।
रवि ने बताया कि उनके पास सीमित संख्या है, कृपया दिए गए नंबरों पर सूचना दें, और अपना नाम पहले बुक कराएं।
यह वैक्सीनेशन कार्यक्रम ऑफलाइन है केवल वैक्सीनेशन करवाने के लिए हमें covin. Gov पर रजिस्ट्रेशन करवाना है वही रजिस्ट्रेशन नंबर वैक्सीनेशन सेंटर पर देना पड़ेगा
निवेदक:- शक्तिशाली महिला संगठन शिवपुरी एवम राष्ट्रीय सेवा योजना शिवपुरी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें