शिवपुरी। नगर के मुख्य रास्तों को आज खोला जा रहा है। यह काम रात को होना था जिससे लोगों को परेशानी न होती लेकिन दिन में काम के नतीजे में नगर के प्राइवेट बस स्टैंड पर पुल के दोनों तरफ जैम लग गया। बाइक, कार पर लोग जाम में फंसे रहे । उधर पुल पर यातायात पुलिस द्वारा रखें गए पत्थर मिट्टी को जेसीबी हटवा रही थी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें