शिवपुरी। नगर की रामकृष्ण पुरम कोलोनी निबासी राजेश उपाध्याय ने कलक्टर से मदद की गुहार लगाई है। मीडिया के माध्यम से राजेश ने कहा कि उसके पिता की मौत कोरोना से मेडिकल कॉलेज में भर्ती रहते हुई थी लेकिन मेडीकल कॉलेज उनकी मौत को कोरोना से नहीं मानकर साधारण मौत का सर्टिफिकेट देने की कह रहा है। राजेश ने बिंदुबार जानकारी देते हुए कहा कि उसके पिता रामेश्वर दयाल उपाध्याय पुत्र बालूप्रसाद उपाध्याय , lig -2-39 राम कृष्ण पुरम कॉलोनी शिवपुरी को 22 - 4-21 को ट्रामा सेंटर में एडमिट कराया और उसी दिन rtpcr टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट 24 तारीख को पोजीटिव आई। 25 - 4- 21 को शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में उन्हें रेफेर कर दिया गया। यहां उपचार के दौरान 23-5-21 को सुबह 4:15 मिनट पर मेडिकल कॉलेज में ही निधन हो गया। यहां नेगटिव रिपोर्ट बताकर बॉडी परिजन को सौंपी। 15 दिन उपरांत डेथ सर्टिफिकेट देने का बोला गया, ओर 15 दिन बाद जब प्रमाण पत्र लेने गए तो डॉक्टरों का कहना था कि covid का प्रमाण नही दे सकते ऊपर से ऐसे आदेश है। सामान्य प्रमाण पत्र देने का बोला तो हमने नही लिया है। इधर इसी मामले में 25 -4-21 को ही स्वास्थय विभाग के कर्मचारी द्वारा होम isolate का पेपर दिया गया और कुछ दवाये दी गयी ओर बाकी घर के अन्य सदस्यों का टेस्ट कराने का मना कर दिया गया। 2-5-21 को होम isolate डिसचार्ज का पेपर दिया गया।।जबकि मरीज मेडिकल कॉलेज में ही एडमिट थे। राजेश ने कलक्टर से मदद की गुहार लगाई है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें