शिवपुरी। शिवपुरी शहर में दलित बस्ती ठकुरपुरा को अतिक्रमण बताकर हाउसिंग बोर्ड द्वारा तोड़ने के धमकाने पर आज ठकुरपुरा क्षेत्र की जनता ने जिला कलेक्टर महोदय के के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें 25 से 35 साल तक रहने वाले लोगों को अतिक्रमण बताए जाने पर आक्रोशित जनता ने जिला मुख्यालय पर एकत्रित होकर ज्ञापन सौंपा इसमें समस्त रूप से युवा बुजुर्ग महिलाएं समस्त रूप से सभी उपस्थित हुए वही मीडिया से बात करते हुए सुधीर कोड़े राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच प्रदेश अध्यक्ष कलेक्टर अक्षय के माध्यम से ज्ञापन लेने आए नायब तहसीलदार पवन चंदेरिया जी को बताया कि अगर यह लोग अतिक्रमण धारी हैं तो नगर पालिका से इतने सालों से हाउस टैक्स भरते आ रहे हैं एवं हाउस टैक्स भरने पर इनको पट्टा धारी श्रेणी में आते हैं लेकिन जब भी अतिक्रमण धारी है तो नगरपालिका ने इनकी रसीदें जो हाउस टैक्स के नाम पर कटी है वह कैसे काट दी जिस पर प्रशासन के पास कोई जवाब नहीं था वह यह कहते हुए भागते नजर आए यह मामला नगर पालिका प्रशासन का है फिर ऐसे में हाउसिंग बोर्ड जो प्रशासन के आदेश पर आया था अब नगरपालिका का कैसे हो गया समस्त अधिकारी बात को घुमाते हुए नजर आए मीडिया के माध्यम से इस बात को अगर उठाया गया तो एक सोची समझी साजिश छोटी बस्तियों को दलित बस्ती को खत्म कर करने की शासन की जो मनसा है उनको पूर्ण होने नहीं देंगे अगर ठाकुर पुरा क्षेत्र में प्रशासन की जेसीबी की चली समस्त शिवपुरी व दलित संगठन सड़कों पर होंगे और जो भी हानि होगी प्रशासन उसका स्वयं जिम्मेदार होगा
सुधीर कोड़े
प्रदेश अध्यक्ष

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें