11 जुलाई को होगा चातुर्मासिक प्रवेश
शिवपुरी। जैन श्ववेताम्बर मूर्ति पूजक संघ की साध्वी श्री शीलधर्मा श्रीजी सहित चार साध्वियों ने आज जैन श्वेताम्बर मंदिर में मंगल प्रवेश किया। शिवपुरी में पधारी साध्वीगण का भव्य चातुर्मासिक प्रवेश 11 जुलाई को होगा। चातुमासिक काल में साध्वी जी द्वारा मंगल प्रवचन के साथ साथ जैन धर्म की विधियों के वारे में भी बताया जायेगा। आज उनका मंगल प्रवेश जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक संघ के कोषाध्यक्ष मुकेश भांडावत के निवास स्थल से जैन मंदिर दुर्गा टॉकीज के सामने हुआ।
जानकारी देते हुये कार्यकारी अध्यक्ष तेजमल सांखला एवं सचिव धमेन्द्र गुगलिया ने बताया कि पंजाब केसरी जैनाचार्य श्रीमद विजय बल्लभ सूरी मसा समुदाय के गुरूदेव आचार्य श्री नित्यानंद सूरीश्वर जी महाराज साहब एवं शिवपुरी रत्न प पूज्य आचार्य चिदानंद सूरीश्वर जी महाराज साहब की आज्ञानुवर्साध्वी श्री शीलधर्मा श्री जी ठाणा 4 का आज मंगल प्रवेश जैन श्वेताम्बर मंदिर पर हुआ। मुर्हत अनुसार प्रात: 6.30 पर मुकेश भांडावत जी के निवास से चलकर उन्होने मंदिर जी में प्रवेश किया। इस अवसर पर समाज के स्त्री पुरूषों इस इस मंगल प्रवेश पर जैन धर्म के जयकारे लगाये और गहुली की। साध्वी जी का भव्य चातुर्मासिक प्रवेश 11 जुलाई को निश्चि स्थान से

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें