शिवपुरी। समझदार और सजग जनप्रतिनिधि होकर नेतागण तर्कपूर्ण बात करे तो जिला प्रशासन ही नहीं बल्कि सरकार को भी अमल करना पड़ता है। कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी भी इन्ही नेताओ में गिने जाते हैं। उन्हें हाल ही में बड़ी सफलता मिली है जिसका फायदा सरकारी तंत्र को ही होगा। दरअसल उन्होंने कलक्टर अक्षय सिंह को पत्र लिखा कि जिले में उचित मूल्य के कुछ सेल्समैन राशन वितरण नहीं करते। राशन बेच देते हैं। अतः इन सेल्समैन को तत्काल हटाया जाए और जिनका रिकार्ड सही है वही दुकान पर नियुक्त हों। दोषी सेल्समैन पर कार्रवाई की जावे। साथ ही केस दर्ज कराया जाए। इतना ही नहीं जो राशन खुर्द बुर्द किया जाए उसकी बसूली भी सेल्समैन से हो जिससे भविष्य में कोई सेल्समैन गड़बड़ी कर जनता के राशन को ठिकाने न लगाएं। यह पत्र कलक्टर अक्षय को भाया ओर उन्होंने जिले की न सिर्फ कोलारस बल्कि पिछोर, करेरा, पोहरी सहित शिवपुरी के एसडीएम को दोषी सेल्समैन पर कारवाई करने, केस दर्ज कराने और वसूली के लिये भी आदेशित कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें