शिवपुरी। जिले के अधिकारियों कर्मचारियों ने बदरवास में पदस्थ सचिन गुप्ता अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा बदरवास के साथ 4 जून को हुई मारपीट फिर उल्टा केस दर्ज किए जाने को लेकर मोर्चा खोल दिया है। सीएम शिवराज चौहान को पत्र लिखकर 24 घण्टे में दर्ज केस वापिस लेने और दोषी पर केस दर्ज के बाद भी कार्रवाई न होने पर अफसोस जताते हुए तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। आज सीएम को भेजे पत्र में सीएम हेल्पलाइन को बन्द करने तक का सुझाव दिया हैं बताया कि जिस तरह सचिन ने गलत शिकायत पर शिकायतकर्ता को बुलाया और कहा कि उसे वापिस ले लो। तो वह नाराज हुआ ओर साथियों के साथ सचिन की मारपीट की। खुद थाने पहुंचकर शिकायत की। यह हाल रोज का है। पत्र में लिखा है कि हर दिन अधिकारी, पटवारी, राजस्व अमला ब्लैकमेल होता है। इसलिये सीएम हेल्पलाइन बन्द की जाए या फिर गलत शिकायत करने वाले को भी दंडित किया जावे। अधिकारियों ने 24 घण्टे में बदरवास के मामले में ठोस कार्रवाई न होने पर कामकाज ठप करने कहा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें