आमजन ने उत्साह के साथ लगवाई वैक्सीन
शिवपुरी। शिवपुरी विधायक व केबिनेट मंत्री श्रीमन्त यशोधरा राजे जी की प्रेरणा से परिमल समाज कल्याण समिति के द्वारा स्वर्गीय बीनू शर्मा,व स्वर्गीय सुनंदा फड़नीष की स्मृति में प्रथम दिवस का वेक्सीनेशन उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ,जिसमे 300 लोगो ने प्रथम दिवस वैक्सीन लगवायी, ये शिविर तीन दिन तक लगातार चलेगा। वेक्सीनेशन शिविर में मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, ए डी एम उमेश जी शुक्ला, एस डी एम अरविंद वाजपेयी,पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, प्रदेश प्रवक्ता धैर्यवर्धन शर्मा,अशोक खंडेलवाल,चंद्रकुमार बंसल,सुरेंद्र रजक,हरिओम नरवरिया काका,राजेन्द्र शिवहरे,कप्तान यादव,प्राचार्य महाविद्यालय महेंद्र जाटव,पंकज महाराज,विजय शर्मा,हरवीर सिंह रघुवंशी,हेमंत ओझा,संजय सांखला, विवेक अग्रवाल,गब्बर परिहार,प्रभात मिश्रा,अभिषेक शर्मा बट्टे,के पी परमार,जयसिंह खटीक रीतेश जैन,आदि मुख्य रूप से वैक्सीन शिविर में मौजूद रहे।
इस शिविर में बढ़ चढ़कर पूर्ण उत्साह से लोगो ने भाग लिया।सर्वप्रथम राजमाता अम्मा महाराज,सुनंदा फड़नीष,बीनू शर्मा जी के चित्र के आगे दीप प्रज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया,तत्पश्चात स्वास्थ्य विभाग की वर्षा शर्मा,शिवराज सिंह राजपूत, के द्वारा वैक्सीन सभी को लगाई गई।कोरोना योद्धा डॉ अमित गुप्ता व रानू रघुवंशी का अभिनंदन अतिथियों के द्वारा किया गया।अतिथियों का आशुतोष शर्मा,दीपेश फड़नीष,हिमांशु शर्मा,गोविंद बाथम, रोहित जैन बिट्टू भैया,आशिष खटीक,अरमान घावरी,अमन बिरथरे,अंकित प्रताप सिंह,निकेतन बिरथरे,अमन मिश्रा,हितेश कोठारी,जयेश फड़नीष,किशन कुशवाह,अजय रावत,धीरू बाथम, ललित शर्मा,अन्नू राठौर,सचिन राठौर,विशाल खटीक,उबेर आदिल,आकाश खटीक,दुष्यंत माथुर,विपिन नरवरिया,अन्नू घावरी,जोगी ठाकुर,शोभित बंसल,राहुल जैन,अमित जैन,अमित पमार,ने पुष्पहार से स्वागत किया।ये शिविर तीन दिन तक निरंतर जारी रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें