शिवपुरी। मड़ीखेड़ा की लाइन के लीकेज बन्द होने का नाम नहीं ले रहे। अथाह पानी नगर की सड़कों पर हर दिन वेस्टेज हो रहा है। नगर के एक इलाके में मड़ीखेड़ा की लीकेज से सैकड़ों गेलन पानी बर्वाद होता रहा। लोग पानी से परेशान है इसलिये उसी लीकेज से जल संग्रहित करते नजर आए। देखिये।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें