शिवपुरी। नगर के एबी रोड पर थीम सड़क निर्माण के लिये बड़े नाले का चौड़ीकरण किया जा रहा है। हाल ही में नाले पर छत डाली गई है। यह सब तो ठीक है क्योंकि थीम रोड से नगर की शोभा में मंत्री यशोधरा राजे के प्रयासों से चार चांद लगने जा रहे हैं। लेकिन नाला चौड़ीकरण के चलते नाले को मिट्टी डालकर बन्द किया गया है। जिसके नतीजे में आधा अधूरा नाला ही खुला हुआ है। जिससे बारिश हुई तो कुछ कॉलोनी बाढ़ की चपेट में आ सकती हैं। पहले भी शंकर कोलोनी, ठंडी सड़क पर इसी नाले के कारण बाढ़ के हालात बनते रहे हैं। लोनिवि के अधिकारियों को समय रहते ध्यान देना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें