शिवपुरी। नगर की न्यू द्वारकापुरी कॉलोनी में रेत लेकर गया एक डंपर गुलाट खा गया। घटना में कोई घायल नहीं हुआ लेकिन सड़क धसकने से पलटे डंपर को सीधा करने क्रेन बुलानी पड़ी। लोगों ने बताया कि सुबह 11 बजे के आसपास डंपर पलटा। मड़ीखेड़ा की लाइन बिछाने के फेर में भराव ठीक से नहीं किया जिसके नतीजे में रेत का डंपर औंधा हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें