वर्तमान में श्योपुर जेल अधीक्षक के पद पर आसीन हैं श्री मौर्य
शिवपुरी। धर्म प्रसार और समाज सेवा जैसे अनेकों धार्मिक और सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाली और अपनी अलग पहचान रखने वाली जानकी सेना संगठन अपनी परंपरा निभाते हुए वरिष्ठ सदस्यों का सेवा सम्मान कर रही है, वरिष्ठ सदस्यों के सेवा सम्मान के क्रम में अब चार बार राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त जेलर विजय सिंह मौर्य को सम्मानित किया है। जानकी सेना संगठन(मप्र) के सदस्यों द्वारा आज संगठन के वरिष्ठ सदस्य 4 बार राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त एवं श्योपुर जेल अधीक्षक विजय सिंह मौर्य का स्थानीय जेल कार्यालय(श्योपुर)में कोरोना काल में दी गई विशेष सेवा सहयोग एवं सदैव संगठन के प्रति सेवाभाव में बने रहने एवं अब तक 386 सेवा अवार्ड और इंडिया फेसिफिक अवार्ड प्राप्त होने पर सम्मान किया गया। इस अवसर पर विक्रम सिंह रावत(अध्यक्ष जानकी सेना संगठन),अतर सिंह रावत(वरिष्ठ सदस्य),देवेंद्र सिंह रावत(उपाध्यक्ष), बहादुर सिंह रावत(सह सचिव),गोविंद सिंह रावत , अजय भार्गव , सेवक हजीखेड़ी ,लक्की आदि सभी ने संगठन में सदैव सक्रिय भूमिका में बने रहने के लिए आभार व्यक्त किया और साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण काल के चलते जानकी सेना संगठन द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से लोगों को सम्मानित किया जा रहा था लेकिन अब लॉकडाउन खुलने के बाद लोगों को प्रत्यक्ष रूप से सम्मानित किया जा रहा है और यह जान भी सेना संगठन की प्रारंभ से ही परंपरा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें