APO सचिन गुप्ता पर हुए जानलेवा हमले के मामले को लेकर एस पी ने निष्पक्ष कार्यवाही का दिया आश्वासन
शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल को एसपी आफिस मे गहोई वैश्य समाज शिवपुरी के प्रतिनिधि मण्डल कमल कनकने सचिव, मनोज सोनी संगठन मंत्री, जयप्रकाश चौधरी, पूर्व अध्यक्ष, रवि शंकर कनकने पूर्व महामंत्री ,द्वारा ज्ञापन दिया।सचिन गुप्ता अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी APO पर 4 जून 2021 को जनपद पंचायत बदरवास कार्यालय मे घुसकर कार्यालयीन समय मे तथाकथित लोगों द्वारा मारपीट कर दी गई, उनके विरुद्ध Fir 185/2021 353,323,332,506B,34 धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करने के बाबजूद उनकी गिरफ्तारी आज तक नहीं हुई। बाबजूद सचिन गुप्ता APO पर पुलिस द्वारा उसी दिन झूठा मुकदमा दर्ज कर लिया। जिससे समाज के लोगों मे रोष व्याप्त है।
पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल ने गहोई वैश्य समाज के पदाधिकारियों को निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन देते हुए दोषियों पर उचित कार्यवाही करने को कहा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें