विनम्र अपील
=========
समस्त पार्टी कार्यकर्तागण,
सबसे पहले तो मैं आपमें से प्रत्येक को इस बात के लिए धन्यवाद देना चाहूंगी कि इस कठिन समय में आप सबने धैर्य का परिचय दिया और अपने-अपने क्षेत्र में महामारी से जूझ रहे लोगों की निःस्वार्थ सेवा की। यह सुखद बात है कि धीरे-धीरे कोरोना के मामलों में कमी दिखाई पड़ने लगी है लेकिन ध्यान रहे कि कोरोना अभी खत्म नही हुआ है। शिवराज जी के नेतृत्व में और आप सब लोगों के सहयोग से लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने के कारण ही आज हम, खास तौर पर शिवपुरी के लोग, बेहतर स्थिति में हैं। तीसरी लहर की चर्चा के बीच, अब और ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। अतः कल के मेरे शिवपुरी दौरे के अवसर पर मेरी आप सबसे अपेक्षा ही नहीं बल्कि विनम्र अनुरोध है कि कृपया आप शासन द्वारा तय गाइडलाइन के अनुरूप व्यवहार रखें और जरा भी शिथिलता न बरतें। घर पर ही रहें, सुरक्षित रहें। अगर किसी कार्यवश आना जरूरी है तो भी कृपया कोई फूल या माला लेकर न आएं और सोशल डिस्टेन्सिंग, मास्क, हैंड सैनिटाइजिंग इत्यादि बातों का पालन करें। अधिक समय तक एक स्थान पर न रुकें। आपके द्वारा शासन के नियमों का पालन करना मुझ पर आपका व्यक्तिगत उपकार होगा।
यह समय बीत जाएगा और तब हम सभी कार्यकर्ता फिर से मिल सकेंगे।
आपके और आपके परिवार के स्वास्थ्य की शुभकामनाओं के साथ,
यशोधरा राजे सिंधिया

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें