शिवपुरी। योग दिवस के अवसर पर 21 जून को पूरे प्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण का महाअभियान चलाया जाएगा। टीकाकरण के प्रति जन जागरण, प्रचार प्रसार के लिए कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह द्वारा कोविड-19 वैक्सीनेशन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रथ शहरी क्षेत्रों में सभी जगह पर जाएगा एवं कोविड टीकाकरण महाअभियान का प्रचार प्रसार करेगा, जिससे कि टीकाकरण से कोई भी वंचित ना रह सके।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री एचपी वर्मा, सीएमएचओ डॉ ए एल शर्मा, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ लालजू शाक्य भी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें