शिवपुरी। वार्ड नं 26 दुबे पुरा पुरानी शिवपुरी में करीब दो माह पूर्व मड़ीखेड़ा के नए कनेक्शन लेकर भी जनता पानी के लिये तरस रही है। एक दिन छोड़ कर नलो मे केवल हवा आती है उसके बाद पानी नही आता। पूर्व वार्ड मेम्बर को बोलने से भी कुछ नही हुआ तीन बार सीएम हेल्प लाईन पर भी शिकायत कर चुके। कपिल भाटिया ने बताया कि वहा भी कोई सुनवाई नही होती। नये कनेक्शन आने के बाद बोर के कनेक्शन भी बंद है। जनता बेहद परेशान है कोई सुनवाई नही हो रही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें