शिवपुरी।भाजपा के पूर्व कार्यालय मंत्री एवं जनजागरण मंच के उपाध्यक्ष यशवंत जैन ने इमरजेन्सी काल को याद करते हुए कहा कि 25 जून 1975 को कांग्रेस सरकार द्वारा आपातकाल लगाकर पूरे विपक्ष को रौदने के कार्य की निंदा करते हुए जेलों मे वंदकर जुर्म एवं अत्याचार करने की कार्यवाही की गई।आज का दिन कालादिवस है। अनुसूचित जन जाति मोर्चा जिला ध्यक्ष डा. महेश आदिवासी ने कांग्रेस सरकार द्वारा आपातकाल लगाकर मीसा कानून का दुरूपयोग कर विपक्ष की आवाज को. दवाकर लोकतंत्र का गलाघोंट ने का काम किया गया।दिनारा के पूर्व पंच एवं सचिव जनजागरण मंच शिवपुरी मनोज सोनी ने कहा आपातकाल के दौरान भय और आतंक का साया कांग्रे,स सरकार ने फैलाया काग्रेस को 1977 मे जनता पार्टी के गठन के वाद सत्ता से हटाने का काम जनता ने जयप्रकाश नारायण जी के आव्हान पर किया था।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें