गवलियर। श्री माधवराव सिंधिया स्वास्थ्य सेवा मिशन के तहत आज पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने ग्वालियर संभाग के लिए एम्बूलेंस सौंपी। इस कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सहित राज्य सरकार के अन्य मंत्रीगण एवं सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर व अन्य जन प्रतिनिधगण शामिल रहे।
*श्री माधवराव सिंधिया स्वास्थ्य सेवा मिशन ने अंचल के जिलों को पांच एम्बुलेंस प्रदान किन-*
*ग्वालियर 11*- *जून-* आज जब पूरा विश्व कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है,सारे संसाधन नकाफी सिद्ध हो रहे हैं तब राज्यसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सिंधिया जी के मार्गदर्शन में संचालित श्री माधवराव सिंधिया स्वस्स्थ्य सेवा मिशन ने ग्वालियर- चम्बल अंचल के पांच जिलों ग्वालियर, शिवपुरी, अशोकनगर, भिंड एवं मुरेना जिलों को आधुनिक मेडिकल सुविधाओं से युक्त एम्बुलेंस प्रदान करके महत्वपूर्ण सेवा कार्य किया है।
उक्त एम्बुलेंस जिलों के प्रभारी मंत्री, सांसद एवं जिला भाजपा जिलाध्यक्ष की उपस्थिति में जिला रेड क्रॉस सोसायटी को समर्पित किए गए।
इसके साथ ही सांसद श्री सिंधिया ने ग्वालियर के लिए एक अन्य वेंटिलेटर से युक्त एम्बुलेंस प्रदान करने की घोषणा की ताकि ग्वालियर से दिल्ली,भोपाल या इंदौर रेफर होने वाले गंभीर मरीज कम खर्चे में रेफर होकर बाहर जा सकें। इस एम्बुलेंस के आने से आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को काफी राहत मिलेगी।
ग्वालियर सांसद श्री शेजवालकर जी ने कहा कि सिंधिया परिवार हमेशा से ही सेवाभावी रहा है, पूर्व में राजमाता सिंधिया जी, उनके पुत्र श्रीमन्त माधवराव सिंधिया जी एवं वर्तमान में इनके पुत्र श्रीमन्त ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार जनकल्याण के कार्य कर रहे हैं, कोरोना काल मे भी प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी एवं श्री सिंधिया जी सभी ने दिन रात काम करके जनसेवा की है।
ग्वालियर के प्रभारी मंत्री श्री प्रदुम्न सिंह तोमर ने इस अवसर पर कहा कि पिछले डेढ़ महीने में जब कोरोना महामारी अपने चरम सीमा पर थी तब प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी एवं सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने दिन रात काम करके ऑक्सीजन, इंजेक्शन के
इन्तज़ाम के कार्य किया, जिसके कारण हज़ारों लोगो की जान बचाई जा सकी, सिंधिया परिवार ने हमेशा जनसेवा का कार्य किया है।
इस अवसर पर अवसर पर सांसद श्री सिंधिया ने कहा कि पिछले डेढ़ वर्ष से पूरा विश्व कोरोना नामक वैश्विक बीमारी से जूझ रहा है, जिससे भारत अभी अछूता नही रहा है, पिछले वर्ष की कोरोना लहर हो या इस वर्ष की ,हमारे देश के राष्ट्रीय नेतृव ने एवं प्रदेश नेतृत्व ने पूरी मजबूती के साथ, दल गत भावना से ऊपर उठकर कोरोना उन्मूलन के लिए कार्य किया है, जिसके कारण इस संकट से निजात पाने में सफलता मिली है, लेकिन कोरोना का खतरा अभी ख़त्म नही हुआ है इसलिए हमें पूरी सावधानी अभी भी रखनी है,
कोरोना संकट के समय हर जनप्रतिनिधि एवं भाजपा के एक एक कार्यकर्ता ने दिन रात पीड़ितों की सेवा पंड़ित दीनदयाल उपाध्याय के ध्येय वाक्य एकात्म मानववाद को अपना आदर्श मानकर की है,
इस अवसर पर श्री सिंधिया ने केंद्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं सांसद श्री शेजवलकर के सेवा कार्यों के लिए धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया।
श्री सिंधिया ने बताया कि शीघ्र ही अशोकनगर, शिवपुरी एवं गुना में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना का कार्य भी प्रारम्भ होगा,
श्री सिंधिया ने इस अवसर पर एम्बुलेंस निर्माता फ़ोर्ज प्रबंधन को उच्च कोटि के एम्बुलेंस प्रदान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर मुख्य अथिति के रूप में सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, ग्वालियर सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर, ग्वालियर जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रदुम्न सिंह तोमर, मुरेना के प्रभारी मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह, भिंड के प्रभारी मंत्री श्री ओपीएस भदौरिया, अशोकनगर के प्रभारी मंत्री श्री ब्रजेन्द्र सिंह यादव, लोक निर्माण राज्य मंत्री श्री सुरेश धाकड़, ग्वालियर ज़िला भाजपा अध्य्क्ष श्री कमल मखीजानी, शिवपुरी ज़िला अध्य्क्ष श्री राजू बाथम, अशोकनगर ज़िला अध्य्क्ष श्री उमेश सिंह रघुवंषी, भिंड ज़िला अध्य्क्ष श्री नाथू सिंह गुर्जर, पूर्व मंत्री श्रीमती इमारती देवी, अशोकनगर विधयाक श्री जजपाल सिंह, पूर्व विधायक एवं प्रदेश भाजपा मंत्री श्री मदन कुशवाह, पूर्व विधायक उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें