शिवपुरी। 'जीवन का आधार है वृक्ष,पृथ्वी का श्रृंगार है वृक्ष, प्राणवायु दे रहे हम सभी को, ऐसे परम उदार हैं वृक्ष' इसी उद्देश्य के साथ 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के सुअवसर पर भारत विकास परिषद, शाखा विवेकानंद शिवपुरी द्वारा एक वृहद पौधारोपण कार्यक्रम शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में परिषद के सदस्यों के अतिरिक्त मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ श्री अक्षय निगम जी , अधीक्षक महोदय डॉ श्री के बी वर्मा जी, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ श्री राजेन्द्र पवैया जी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ श्री पंकज शर्मा जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। डीन डॉ श्री निगम द्वारा परिषद के सदस्यों द्वारा वृक्षारोपन के इस महाअभियान में शामिल होने के लिए आभार दिया गया। तत्पश्चात डॉ श्री पंकज शर्मा द्वारा बताया गया कि एक व्यक्ति अपने जीवन मे 25 करोड़ लीटर ऑक्सीजन का उपयोग करता हैं और इसलिए वह हर वर्ष कम से कम 10 वृक्ष लगाने संकल्प अवश्य लें। शाखा अद्यक्ष पंकज जैन व सचिव सी ए सत्यप्रकाश अग्रवाल द्वारा मेडिकल कॉलेज प्रांगण में वृक्षा रोपण कार्यक्रम आयोजित करने के लिए डीन सहित पूरे स्टाफ का आभार प्रकट किया गया। परिषद द्वारा एक दर्जन वृक्ष लगाने के साथ उनकी सुरक्षा का भी वचन दिया गया। कार्यक्रम में परिषद अध्यक्ष पंकज जैन, सचिव सी ए सत्यप्रकाश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दीपक गर्ग, कार्यक्रम संयोजक डॉ राजेन्द्र पवैया, डॉ पंकज शर्मा, डॉ रश्मि मैम, डॉ ज्योति मैम ,कमल गर्ग, आनंद गुप्ता संदीप जैन विजय वर्मा रोहित विरमानी, अक्षत बंसल रचित गर्ग मोहित सोनी आयुष्मान आयुष्मान गुप्ता.आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें