शिवपुरी। स्वास्थ्य विभाग तथा अखिल भारतीय कायस्थ महासभा शिवपुरी के सौजन्य से रामकृष्ण पुरम स्थित कुशवाह समाज मंदिर की धर्मशाला में स्वर्गीय श्री गोपाल स्वरूप भटनागर जी की स्मृति में एक वैक्सीनेशन शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर का औपचारिक शुभारंभ रामकृष्ण पुरम कॉलोनी की वयोवृद्ध समाज सेविका श्रीमती आशा श्रीवास्तव के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। इस अवसर पर स्वर्गीय श्री गोपाल स्वरूप भटनागर जी के सुपुत्र श्री राकेश कुमार भटनागर तथा रामकृष्ण पुरम कॉलोनी के वरिष्ठ नागरिक श्री उमा चरण श्रीवास्तव द्वारा स्वर्गीय श्री गोपाल स्वरूप भटनागर जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया।इस आयोजन में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा शिवपुरी के अध्यक्ष श्री रुपेश श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष श्री भूपेंद्र भटनागर तथा प्रांतीय अध्यक्ष श्री अनुराग अस्थाना जी भी उपस्थित थे ।श्रीमती आशा श्रीवास्तव द्वारा वैक्सीनेशन टीम के सदस्यों का माल्यार्पण से स्वागत किया गया। इस वैक्सीनेशन कैंप में 18 + , 45+तथा60+के सम्मानित112 नागरिकों को कोविशील्ड टीका लगाया गया ।इस वैक्सीनेशन शिविर का एसडीएम शिवपुरी श्री अरविंद वाजपेय द्वारा निरीक्षण किया गया जिसमें सभी व्यवस्थाओं की प्रशंसा की गई। इस वैक्सीनेशन कैंप को सफल बनाने में रामकृष्ण पुरम स्थित आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता श्रीमती किरण सेन तथा बीएलओ क्रमशः श्री प्रहलाद दास गुप्ता एवम श्री गोपाल रावत का विशेष योगदान रहा। कुशवाह समाज के वरिष्ठ नागरिक श्री दौलत सिंह कुशवाह द्वारा वैक्सीनेशन कैंप के लिए निशुल्क भवन उपलब्ध कराया गया। इस कैंप के आयोजन में श्री अनुराग अस्थाना, रूपेश श्रीवास्तव, करण भटनागर विवेक श्रीवास्तव, शैलेश भटनागर, दुष्यंत माथुर ,प्रभांशु भटनागर ,दिव्यांश भटनागर एवम श्रीमती रूप प्रिया खरे, श्रीमती आरती भटनागर, श्रीमती चित्रा माथुर, श्रीमती मीनाक्षी भटनागर का सराहनीय योगदान रहा। इस शिविर की संपूर्ण व्यवस्थाओं का उत्तरदायित्व श्री राकेश कुमार भटनागर द्वारा निभाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें