दिल्ली। जिले की आन, वान, शान युवा एडवोकेट निपुण सक्सेना ने देश के अनेक बड़े मुद्दों पर अपनी आवाज न्याय के रास्ते बुलंद की है। पीड़ितों को न्याय दिलाया है। कुछ ऐसे भी मुद्दे उन्होंने विजय के रास्ते से मंजिल तक पहुंचाए जिनका लाभ देश भर के लोगों को मिल रहा है। आज हम उनकी यु टयूब लिंक आपसे साझा कर रहे हैं जिसमें निपुण ने क्रिप्टोकरेंसी के बारे में बात की है, कानूनी नियामक प्रणालियों के तहत उनके भाग्य, क्रिप्टो निवेशकों को निवेश करते समय क्या सावधानी रखना चाहिए, और क्या विभिन्न पहलुओं और चुनौतियों का सामना करना पड़ता है उन्हें जो आभासी मुद्राओं का सामना करते हैं। 9r के शानदार सत्र के आयोजन के लिए देसी कानून और पूरी टीम को विशेष धन्यवाद देते हुए निपुण जी ने उन लोगों के लिये यु टयूब पर साझा किया है जो इसे IG लाइव पर देखने से चूक गए थे, उनके लिए यहां पूरे वीडियो का एक यूट्यूब लिंक दिया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें