जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा ने विश्व रक्तदान दिवस पर 14 मई को रक्तदान शिविर का आयोजन किया
शिवपुरी। जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा के द्वारा विश्व रक्तदान दिवस पर 14 मई को प्रेम विला विष्णु मंदिर के सामने रक्तदान शिविर आयोजित किया गया । जिसमे चीफ गेस्ट के रुप में एसडीएम अरविंद बाजपाई ओर गेस्ट ऑफ होनर के रूप में जीतू राठखेड़ा उपस्थित थे । और एस आर पत्रिका न्यूज़ के पत्रकार अरशद अली को सम्मानित किया और कार्यक्रम में संजीव बानझल , एडवोकेट हरिओम जैन , गजेंद्र सिंह यादव , भरत अग्रवाल नारियल वाले, रमन अग्रवाल , शैलेन्द्र जैन , राजू जैन प्रेम स्वीट्स उपस्थित थे इन सभी अतिथियों को पौधा एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । जिसमें अध्यक्ष जेसी स्मिता सिंघल , जेसी तनुजा गर्ग , जेसी नीतू जैन ज्वैलर्स , जेसी रश्मि गोयल , जेसी संध्या अग्रवाल , जेसी आशु अग्रवाल , पीसी जेसी भारती जैन , जेसी रानी गोयल , जेसी नीता श्रीवास्तव , जेसी कमलेश सक्सैना , जेसी रुचि मंगल , जेसी प्रियंका गुप्ता, जेसी दीपिका सक्सेना , जेसी सुधा गुप्ता , उपस्थित रहीं इन सबके सहयोग से यह कार्यक्रम सफल हुआ ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें