शिवपुरी। नगर के ख्यातिनाम एक लैब संचालक सतीश शर्मा के राजेशवरी रोड स्थित निवास से चोर बच्चे की साइकिल चुराकर ले गया। फ़िल्म अभिनेता मिथुन की तरह सर और मुह पर कपड़ा बांधे चोर ने
इधर उधर नजर घुमाई और बिना लॉक किये खड़ी साइकिल को अपनी बपौती समझकर चुरा ले गया।
घटना की गवाही सतीश के पड़ोसी के सीसीटीवी कैमरे ने दी। बता दें की बीते रोज ख्यातिनाम एडवोकेट अशरफ जाफरी के घर के बाहर से उनकी साइकिल चुराई गई थी जबकि आज सतीश के बेटे की साइकिल चुरा की गई यह कीमती साइकिल थी। सतीश और पड़ोसियों के अनुसार यह घटना आज साइकिल की है तो कल कोई बडी घटना भी घटित हो सकती है इसलिये पुलिस को इन चोरों को पकड़ना चाहिये। कैमरे की नजर से देखिये किस तरह साइकिल चुराई।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें