दतिया। देश भर में ख्यातिनाम दतिया शक्तिपीठ पर मां पीताम्बरा के दर्शन शुरू हो गए हैं। कल स्थानीय भक्त के अलावा बाहर के भक्तों को तत्काल पंजीयन कर मन्दिर में प्रवेश मिला और उन्होंने माई के दर्शन किये।
शनिवार को करीब 63 दिन बाद मां पीताम्बरा का दरबार दर्शनार्थियों के लिए खोला गया। दर्शन के लिए प्रथम दिवस 1431 लोगों ने पंजीयन कराया इससे बगैर पंजीयन के बाहर से दर्शन करने आए दर्शनार्थियों को फायदा हुआ उन्हें उत्तर द्वार से दर्शन मिल गए। रविवार को साप्ताहिक बन्द यानि लॉक डॉउन के चलते मंदिर के पट बंद रहेंगे। सोमवार को दर्शन के लिए पीठ की साइड आज रविवार को खुली रहेगी। श्रद्धालु सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक पंजीयन करा सकेंगे। बता दें कि 16 अप्रैल से मंदिर के पट बंद कर दिए गए थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें